बगहा में प्रशांत किशोर के जन सभा में उमड़ा जन सैलाब।

0
24

बिहार बदलाव को ले उमड़ी भीड़ से राजनीतिक में गरमाहट छाई

शादमान शकील हैदर / विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार

बगहा-1 प्रखंड के बबुई टोला मैदान में बुधवार को जन सुराज की बिहार बदलाव सभा ने ऐसा दृश्य पेश किया जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया। मौसम की बेईमानी के बावजूद हजारों की भीड़ ने मैदान को पूरी तरह भर दिया। आस-पास के गांवों और मोहल्लों से लोग झंडे, पोस्टर और नारे लेकर आए। जैसे ही मंच पर प्रशांत किशोर दिखाई दिए, पूरा मैदान तालियों, जयघोष और “बदलाव जिंदाबाद” के नारे से गूंज उठा। लोगो में भीड़ का उत्साह देखते ही बनता था हर दिल में बदलाव की लहर दौड़ रही थी। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, बच्चे—हर उम्र के लोग रिमझिम बारिश के बावजूद मैदान में डटे रहे। जैसे की लोगों के दिलों में बदलाव की लहर दौड़ रही हो।

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा


“गरीबी से बाहर निकलने का असली रास्ता है—हर घर के बच्चे के हाथ में स्कूल का बस्ता। अब वक्त आ गया है कि बिहार में बदलाव के लिए जनता अपने वोट का साहस दिखाए।”
उन्होंने डबल इंजन की सरकारों के कार्यशैली की कड़ी आलोचना की और कहा कि विकास के नाम पर जनता से किए गए वादों को पूरा करना हर सरकार की जिम्मेदारी है।

अपने प्रभावशाली भाषण में प्रशांत किशोर ने जनता को भरोसे और उम्मीद की मशाल दिखाई।


“गरीबी से बाहर निकलने का असली रास्ता है—हर घर के बच्चे के हाथ में स्कूल का बस्ता। बदलाव का ये सफर अब आपके वोट से पूरा होगा।”
उन्होंने मौजूदा और पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों पर कड़ी आलोचना करते हुए जनता से कहा कि बदलाव तभी संभव है जब जन सुराज को पूर्ण समर्थन मिले। करीब एक घंटे तक चले भाषण के दौरान भीड़ ने प्रशांत किशोर की हर बात पर तालियों से समर्थन जताया और उनके नारों को जोर-शोर से दोहराया। रिमझिम बरसात के फुहारे में भी भीड़ मैदान में डटी रही, और हर उम्र के लोग, महिलाएं, पुरुष और युवा एक स्वर में बदलाव की पुकार लगा रहे थे।

इस अवसर पर स्मिता चौरसिया ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा—


“बगहा की जनता अब बदलाव की राह पर मजबूती से कदम बढ़ा रही है। हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में हर घर तक बदलाव पहुंचे। यह सिर्फ हमारा वादा नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है।”
स्मिता ने जनता से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज को पूर्ण समर्थन दें, ताकि बगहा और बिहार दोनों विकास की नई राह पर आगे बढ़ें। करीब एक घंटे तक चले भाषण के दौरान लोगों ने तालियों और जयघोष के साथ उनका समर्थन किया। हर नारों और वादों पर लोग हाँ में हाँ मिलाते रहे। इस दौरान मंच पर मौजूद जन सुराज के बड़े नेता नंदेश पांडे, कामरान अजीज, मनीष कश्यप और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी जनता को उत्साहित किया। विश्लेषकों का कहना है कि बबुई टोला की यह सभा आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के समर्थन को मजबूती देने वाला संकेत है। सभा का माहौल इतना जीवंत और उत्साही था कि लोग मैदान से जाते समय भी नारों और तालियों के साथ अपने समर्थन का इजहार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here