बगहा में पुलिस का विशेष अभियान, लंबित मामलों में गिरफ्तारी और सघन वाहन जांच

0
103

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार

बगहा, 10 अगस्त – बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर रविवार को बगहा में पुलिस द्वारा विशेष “एस-ड्राइव” अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बगहा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और वारंटियों की सूची तैयार कर विशेष टीम गठित की जाए।

अभियान की समीक्षा बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा, थानाध्यक्ष बगहा एवं चौतरवा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और अभियान की रणनीति तय की गई।

शाम के समय बगहा थाना क्षेत्र के सिनेमा चौक और चौतरवा थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई तथा अपराध की रोकथाम और विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया।

पुलिस ने आम लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया और कहा कि सुरक्षित यातायात सभी की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here