विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार
बगहा विधानसभा का चुनाव आज राजनीति की गर्माहट में डूबा हुआ है। जहां जनसुराज की भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया ने बुधवार को जनसुराज कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि मंगलवार की दोपहर बगहा शहर के बबुई टोला मैदान में प्रशांत किशोर का भव्य जनसंवाद कार्यक्रम होगा। जनसभा की तैयारियों को लेकर पूरे इलाके में गहमागहमी है। मंच को सैकड़ों कुर्सियों और रंग-बिरंगे बैनरों से सजाया गया है, जबकि चारों ओर जनसुराज के झंडे लहरा रहे हैं। स्थानीय कार्यकर्ता सुबह से ही गांव-गांव घूमकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिता चौरसिया ने साफ कहा— यह सभा सिर्फ भाषण का मंच नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ सुनने का अवसर है। हम शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दों पर खुली चर्चा करेंगे। जनसुराज का उद्देश्य है कि बगहा के हर नागरिक के जीवन में ठोस बदलाव आए। जिसको लेकर कार्यक्रम में प्रशांत किशोर सीधे जनता से संवाद करेंगे, सवालों के जवाब देंगे और बगहा के विकास की विस्तृत योजना साझा करेंगे। अनुमान है कि जनसभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटेगी, और यह दिन बगहा की राजनीतिक दिशा तय करने में मिल का पथर साबित हो सकता है।
बगहा में प्रशांत किशोर का कार्यक्रम तैयारियां अंतिम चरण में
नगर थाना क्षेत्र के बाबूई टोला खेल मैदान में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भाभी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति भी तय की। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशांत किशोर का भाषण विकास, सुशासन और पारदर्शी राजनीति पर केंद्रित होगा। वहीं, अतुल शंकर सिंह एवं स्मिता चौरसिया ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें और प्रशांत किशोर के विचारों को सुनें। उन्होंने कहा कि बगहा के विकास के लिए बदलाव जरूरी है और इसके लिए जनता को एक अवसर अवश्य देना चाहिए।