बगहा दो में तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में टकराई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

0
74

शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा दो में शनिवार को दोपहर में एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना पटखौली थाना क्षेत्र के बगहा दो प्रंखड कार्यलय के सामने एनएच727 मुख्य सड़क मार्ग पर हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मलकौली की तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार जिसका नंबर BR05M3595 ने सड़क किनारे खड़े ट्रक जिसका नंबर BR06GA2866 में जाकर टकरा गई। जिसके चपेट में एक साईकिल चालक आ गया। जिससे साईकिल चालक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के आनन फानन सहयोग से घायल व्यक्ति को शहरी पीएचसी बगहा दो में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ ज्योति कुमारी ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर चोट को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए डॉक्टर ने बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान कमलेश राम, वार्ड संख्या 04, नरैनापुर चिरान टोला,निवासी बगहा के रूप में हुई है। वही कार चालक कार को घटनास्थल पर ही छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पटखौली थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच क्षतिग्रस्त कार को जप्त कर लिया। साथ ही पुलिस कार चालक की पहचान करने में जुट गई हैं। घायल व्यक्ति के तरफ से आवदेन मिलते ही आगे की कार्रवाई की पुलिस द्वारा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here