विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा (प.चंपारण) सारा देश आजादी के जश्न में डूबा है लोग स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहे हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है इसी कड़ी में बगहा में एक हत्या की बड़ी वारदात का मामला प्रकाश में आया है नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 34, मलाही टोला में देर रात हुई गोलीबारी से पूरा इलाका दहल उठा है। जहां देर रात अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय श्याम सुंदर कुशवाहा की घर में घुसकर गोली मार हत्या कर दी । घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।सूचना मिलते ही नवागत बगहा नगर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। और सघन छापेमारी में घटना का खुलासा कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या बोले नवागत थाना अध्यक्ष :
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की गई। जहां संदेह पर तीन आरोपितों को उक्त हत्या घटना में शामिल गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का राज़ खोला जाएगा और सभी अपराधियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने दी प्रतिक्रिया:
गांव के एक बुजुर्ग निवासी ने कहा, हमारे इलाके में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। लोग रात में घरों से निकलने से डर रहे हैं। पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग है।
मृतक के पीड़िता बेटी का दर्द:
मृतक की विवाहित बेटी ने रोते हुए कहा, पिताजी की किसी से दुश्मनी नहीं थी। हम गरीब लोग हैं, फिर भी उनको क्यों मार डाला? हमें न्याय चाहिए।
मृतक के एकमात्र बेटे की कुछ वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी थी, जिससे परिवार पहले ही टूट चुका था। बेटे के छोटे-छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं।