विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
गुरुवार की दोपहर रामनगर ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव निवासी दाता सिंह के 30 वर्षीय पुत्र चुन्नु सिंह के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चुन्नु सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि, ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इधर, घटना के बाद से मृतक के गांव जुड़ा में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरब्रिज पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। जहां हादसे को लेकर राहगीर सेमत आसपास के लोगों ने सड़क जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चाप मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने समझा बूझकर मामले को शांत करते हुए और रद्द हुए रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया। जिन्होंने बताया कि ट्रक जब्त कर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।