फसल मुआवजा और खाद संकट पर एपी पाठक ने प्रशासन से मांगा ठोस एक्शन

0
36

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक इन दिनों अपने चंपारण दौरे पर हैं। इस दौरान वे जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। 6 अगस्त को एपी पाठक ने बगहा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने वार्ड नंबर 18 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि सड़क निर्माण अधूरा है और मुख्य पथ तक नहीं पहुंच रहा है। संवेदक द्वारा कार्य को टुकड़ों में किया जा रहा है, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। इस पर श्री पाठक ने नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों से बात की और सड़क निर्माण कार्य को मुख्य पथ तक पूर्ण कराने तथा निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता दूर करने का अनुरोध किया।

श्री पाठक ने कहा कि वे जनता को अपना परिवार मानते हैं और सभी वर्गों—महिलाओं, युवाओं, पिछड़े, दलित एवं जरूरतमंद—की समस्याएं जानकर उनका समाधान कराने को कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि यही एक स्वस्थ लोकतंत्र और सकारात्मक राजनीति की नींव है। चूंकि इन दिनों बारिश का मौसम है, ऐसे में बाबू धाम ट्रस्ट वर्षा पीड़ितों की सहायता में सक्रिय है। श्री पाठक ने बताया कि ट्रस्ट पिछले डेढ़ दशक से वर्षा पीड़ितों से मिलकर राहत पहुंचा रहा है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। एपी पाठक ने जिले और राज्य के वरीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर किसानों के लिए खाद की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने और बर्बाद फसलों के मुआवजे हेतु पारदर्शी और व्यापक सर्वे की मांग की। साथ ही उन्होंने प्रखंड स्तर पर एक विशेष उड़नदस्ता टीम बनाकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की भी बात कही। हमारे संवाददाता से बातचीत में एपी पाठक ने कहा, “मेरे लिए राजनीति समाज सेवा का माध्यम है। मैं पिछले डेढ़ दशकों से यही करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। मेरा संकल्प है कि हर जरूरतमंद तक न्याय और सहायता पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here