पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

0
11

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगातार नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हवाई अड्डा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया।

गिरफ्तार महिला की पहचान रजवा देवी, पति अशोक राम के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष मुकेश चंद कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी सूचना पर टीम गठित कर हवाई अड्डा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान रजवा देवी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से गांव और आसपास के इलाकों में अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज़ किया जाएगा ताकि समाज में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here