विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
मधुबनी, बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरीटोला, रंगललही के प्रांगण में पूर्व प्रमुख ठाकुर उदय प्रताप सिंह के द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के अन्तर्गत पिपल, पाकड़ और वरगद का पौधा लगाया गया।
अपने संबोधन में पूर्व प्रमुख ने कहा कि पौधा लगाना बहुत पुनीत कार्य है। इससे पर्यावरण शुद्ध होता है तथा आक्सीजन शुद्धिकरण में इन वृक्षों का भरपूर मदद मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय गुरु जी की प्रेरणा से आज भी हम लोग पर्यावरण के प्रति जागरुक हैं ।साथ ही हम हर सामाजिक कार्यक्रम में वृक्षारोपण जरूर करते हैं। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य गुंजन सिंह, इंदीवर कुमार ,अभिषेक चौहान, इस्लाम अंसारी ,रवि रंजन कुमार ,आलोक पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।