घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं कपड़ा बरामद।
घरेलू विवाद बना जानलेवा, कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या
गोपालगंज बिहार से जमीरुलहक की रिपोर्ट
बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुजौली खुर्द में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की बेरहमी से कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात 15 जुलाई की अहले सुबह करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच की बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 08 घंटे के अंदर हत्या कांड का खुलासा कर दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी पति अजय चौरसिया, पिता शिवशरण चौरसिया, मूल निवासी गांव भारसरवा, थाना पटहेरवा, जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), हाल पता भुजौली खुर्द, थाना विजयीपुर, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी (कुल्हाड़ी) और खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया है। मामले में विजयीपुर थाना कांड संख्या 236/25 दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया और आरोपी ने पत्नी की जान ले ली।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस की तत्परता और तेज कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।