शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
प्रखंड बगहा दो अंचल द्वारा 6 थानों में जनता दरबार के माध्यम से भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई शनिवार की गई। प्रभारी अंचलाधिकारी बगहा दो रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि भूमि संबंधित मामले जिनमें दाखिल खारिज, परिमार्जन, भूमि की मापी , जमीनी विवाद आदि के लिए लोग जनता दरबार में अपने मामलों का निष्पादन कर सकते हैं। अंचलाधिकारी ने बताया कि नगर के हल्का कर्मचारी जितेंद्र कुमार और हल्का कर्मचारी मंगलपुर के गुंजन कुमार के द्वारा पटखौली थाना में शनिवार को जनता दरबार के माध्यम से भूमि संबंधित मामलो की सुनवाई की गई । जिसमें दो मामलों को सुना गया। जिसमें जांच के आदेश दिए गए। जांच उपरांत मामलों का निष्पादन विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके साथी पटखौली ,बाल्मीकि नगर, सेमरा, नौरंगिया, लौकरिया, चिउटाहाँ थाना में शनिवार को कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए जिनमें दो आवेदनों की सुनवाई का मामलों का निष्पादन किया गया।