नौरंगिया पुलिस में तीन प्राथमिक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। भेजा जेल।

0
85

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौरंगिया पुलिस ने मार पीट मामले का नामजद तीन प्राथमिकी अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।जिसका कांड संख्या 47/25 है।गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कांड के तीन नामजद प्राथमिक अभियुक्त छट्ठू चौधरी पिता नरसिंह चौधरी,भोला चौधरी पिता हरिशंकर चौधरी तथा समतोला देवी पति छट्ठू चौधरी साकिन पसड़ा थाना नौरंगिया अपने घर पर आया हुआ है।सूचना के गंभीरता को देखते हुए ए एस आई विकास कुमार के नेतृत्व में उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के उपरांत तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here