नेशनल इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे आदित्य मधुकर

0
14

रमेश ठाकुर – बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
दिनांक:- 17-07-2025

जिले के लिए गर्व की बात है कि स्थानीय युवा श्री आदित्य कुमार मधुकर का चयन राष्ट्रीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु हुआ है। यह महोत्सव 23 से 25 जुलाई 2025 तक कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित होने वाला है। श्री आदित्य मधुकर का चयन युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा भाषण / डिक्लेमेशन प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह चयन उनकी अभिव्यक्ति क्षमता, नेतृत्व गुणों एवं सामाजिक चेतना को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे पूर्व भी आदित्य मधुकर 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नासिक (महाराष्ट्र) तथा 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नई दिल्ली में भाषण विधा के अंतर्गत बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके अनुभव और प्रस्तुति की कला ने उन्हें बार-बार राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया है।

इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में बिहार राज्य की ओर से दो विधाओं – समूह लोकगीत और भाषण प्रतियोगिता – में प्रतिनिधित्व हो रहा है, जिनमें से भाषण में आदित्य मधुकर को चयनित किया गया है। जिला पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने आदित्य मधुकर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “यह हमारे जिले के लिए गौरव का क्षण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आदित्य बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और भी ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।” कला-संस्कृति पदाधिकारी श्री राकेश कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आदित्य के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आदित्य मधुकर ने इस अवसर पर कहा, “यह अवसर मेरे लिए केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बिहार की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का माध्यम है। मैं पूर्ण निष्ठा से अपने राज्य और जिले का प्रतिनिधित्व करूंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here