वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
नेपाल में हो रहे झमाझम बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक गंडक नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि हो रही है और गंडक बराज के सभी 36 फाटकों को आंशिक रूप से खोल दिया गया है।जिसके कारण गंडक नदी के निचले इलाक़ों में बसे गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है तथा अधिकारी व कर्मचारी रात दिन गंडक बराज पर कैंप कर रहे हैं। गंडक नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक को पार कर गया है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा हो सकता है।