बाढ़ के पानी के तेज बहाव के चपेट में आने से एक यात्री बस पानी के तेज धार में बहा।
नेपाल प्रशासन व ग्रामीणों की सहयोग से बस में सवार 3 बच्चे सहित 38 यात्रीयों को निकाला गया सुरक्षित।
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट
सीमावर्ती देश नेपाल के बर्दाघाट नारायणगढ़ सड़क खंड के दाउने में विनयी खोला में गुरुवार की रात्रि अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से डायवर्सन टूट गया। जिससे काठमांडू से नेपालगंज की तरफ जा रही एक यात्री बस भे 1 ख 4085 बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह गया। इलाका पुलिस कार्यालय दुमकिबांस के इंस्पेक्टर राजन तिमिलसेना ने बताया की बुधवार को विनयी खोला में अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से डायवर्सन टूट गया था। जिसे मरम्मत कर गुरुवार की संध्या राजमार्ग पर आवागमन फिर से शुरू किया गया था। लेकिन आवागमन का सुचारू हुए दो घंटा के अंदर ही खोला में फिर से बाढ़ आ गया। जिससे डायवर्सन फिर से टूट गया। और बाढ़ के पानी के तेज बहाव में एक यात्री बस को भी बहा ले गया। हालांकि जे सी बी मशीन तथा स्थानीय निवासियों के सहयोग से पानी के तेज बहाव में बह रही यात्री बस में सवार तीन बच्चे सहित सभी 38 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं पूर्वी नवलपरासी जिला के डी एस पी मधु नेपाल ने बताया की बर्दाघाट नारायणगढ़ राजमार्ग पर लगभग 30 घंटा से यातायात ठप्प है। दाउने राजमार्ग की अवस्था खराब होने की स्थिति को देखते हुए नारायणगढ़ काठमांडू की तरफ की यात्रा के लिए अन्य राजमार्ग का प्रयोग करने के लिए यात्रियों को सूचना जारी किया गया है।