रमेश ठाकुर – रामनगर पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 30-07-2025
ग्राम पंचायत राज धोकराहा में मंगलवार को नाग पंचमी के पावन अवसर पर परंपरागत महावीरी जुलूस का आयोजन धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली। जुलूस में जहां धार्मिक उत्साह चरम पर था, वहीं सामाजिक सौहार्द और अनुशासन का उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्री बालकिशोर शर्मा,
ग्राम पंचायत के माननीय मुखिया श्री गौरीशंकर प्रसाद ,महामान्य उपमुखिया श्री राजाराम,
माननीय सरपंच श्री सुभाष सहनी जी,
वरिष्ठ समाजसेवी श्री बिमल शर्मा और श्री रामुन शर्मा सहित अन्य सम्मानित नागरिकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।

जुलूस में रामनगर थाना के थाना प्रभारी और उनकी पुलिस टीम ने बेहतरीन संयोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था का निर्वहन किया। उनकी सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। रामनगर पुलिस का योगदान प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय रहा, जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
इस जुलूस में पंचायत के नवयुवक दल ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष रूप से
प्रेम यादव, धनेश साह, कुंदन यादव, संजीव यादव, मुन्नू शर्मा, पंकज शर्मा, नरेश साह, अंगद शर्मा, भिखारी यादव, उदयभान शर्मा, प्रधुम्न शर्मा एवं अखिलेश शर्मा जैसे युवाओं की सक्रियता आयोजन की सफलता का केंद्र रही।
ग्रामीण जन, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी उत्साह के साथ इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सहभागी बने। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जयकारों की आवाज और भगवा पताकाओं से सजा पूरा क्षेत्र भक्ति और वीरता के रंग में रंगा हुआ नजर आया।जुलूस के दौरान सांस्कृतिक झांकियां, अखाड़े के करतब और पारंपरिक गीत-संगीत ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पंचायतवासियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।