देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

0
6

झारखंड बिहार से अंकित शर्मा की  रिपोर्ट

झारखंड में देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. बाबा बैद्यनाथ मंदिर से पूजा-अर्चना कर बासुकीनाथ जा रही कांवरियों से भरी एक बस नवापुर के पास गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं, स्थानीय निवासी रामानुज यादव के अनुसार, बस चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर तक चली और जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखे ईंटों से टकरा गई.

इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, एसडीओ रवि कुमार और सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी मौके पर पहुंचे. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि एक कांवरिया की हालत बेहद नाजुक है, और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here