Monday, April 28, 2025
Google search engine
Homeआस पासदुकान के गोदाम में सांप को देख मची अफरा-तफरी।

दुकान के गोदाम में सांप को देख मची अफरा-तफरी।

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में मौसम के बदलाव के साथ गर्मी की तपिश से व्याकुल हो वन्य जीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीव जंतुओं के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें सबसे ज्यादा सरीसृप प्रजातियों के जीवों के निकलने से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार किराना दुकान व्यवसाई अरविंद जयसवाल के किराना दुकान के गोदाम में वन क्षेत्र से भटक कर एक वन सुन्दरी सांप जा घुसा।जिसे देख दुकानदार व ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना तत्काल किराना व्यवसाई के द्वारा वाल्मीकी नगर स्थित वन कार्यालय को दी गई। सूचना पर वाल्मीकी नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन के नेतृत्व में वन कर्मियों धर्मेंद्र कुमार,मणिभूषण कुमार, सुनील कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंच कई घंटों के मशक्कत के बाद लगभग 6 फीट लंबा वन सुन्दरी सांप का रेस्क्यू करने में सफलता पाई। रेस्क्यू के उपरांत वन सुन्दरी सांप को चुलभट्टा के वन परिसर के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि एक वन सुन्दरी सांप को टंकी बाजार से सफल रेस्क्यू किया गया है।इन दिनों लगातार बढ़ रहे गर्मी के कारण वन्य जीव सहित सांप प्रजाति के जीव वन क्षेत्र से भटक कर रिहायशी क्षेत्र की ओर कभी-कभी अपना रूख कर लेता है। ग्रामीणों से अपील की गई है,कि वह सजग और सतर्क रहें। किसी भी वन्य जीव को देखने के उपरांत उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!