दिलासा फिल्म प्रोडक्शन रिकॉर्डिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन।

0
19


अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी गायन प्रतिभा को मिलेगी उड़ान।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


पिपरा पकड़ी गदियानी में दिलासा फिल्म प्रोडक्शन रिकॉर्डिंग सेंटर का उद्घाटन वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर समाज सेवी शंभू प्रसाद कुशवाहा पत्रकार सुमित कुमार कुशवाहा राजू शर्मा और प्रोपराइटर दिलीप दिलासा ने किया।
अपने संबोधन में समाजसेवी शंभू प्रसाद कुशवाहा पत्रकार सुमित कुमार और राजू शर्मा ने कहा कि दिलासा फिल्म प्रोडक्शन रिकॉर्डिंग सेंटर के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई गायन प्रतिभा को उड़ान मिलेगी तथा राष्ट्रीय मंच मिलेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में लोक गायन भोजपुरी गीत तथा विवाह आदि के गीत काफी मनभावन ढंग से गाये जाते रहे हैं। बहुत सी गायन प्रतिभा उचित मंच और अभ्यास के अभाव में दबकर रह जाती हैं। सुदूर देहाती क्षेत्र में इस तरह की सुविधा उपलब्ध होना काफी अहम और लाभदायक साबित होगा।

प्रोपराइटर दिलीप दिलासा ने बताया कि हमारे यहां भोजपुरी लोकगीत भजन भक्ति गीत राष्ट्रीय गीतों का ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग और रिलीजिंग किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई गायन प्रतिभा को उचित प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा 26 एल्बम पूर्व से ही मार्केट में धूम मचाए हुए हैं जिसमें झिझिया खेले जाईब हरदी लाग ताअ जान के राजा जी दिलाई दी चुड़ी आदि काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

बताते चले की इस रिकॉर्डिंग सेंटर में अमेरिका अनमोल लक्ष्मण शर्मा बादल बवाली संदीप मिश्रा मंजीव परदेसी दीपक दिलदार आरती राज नेहा राज जैसे लोकप्रिय गायक अपने-अपने मधुर और खनकती आवाज में गीतों को गाकर ऑडियो वीडियो तैयार करेंगे। इसके द्वारा समय-समय पर गायन कला की प्रतियोगिता करा कर गायन प्रतिभा का चयन किया जाएगा और उनको उचित मंच दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर दीपक कुमार दिनेश कुमार सुरेश शर्मा लक्ष्मण प्रसाद सोहेल आलम लड्डू कुमार सुरेंद्र भारती आदि उपस्थित थे।


बताते चले की इस रिकॉर्डिंग सेंटर के द्वारा चुनाव प्रचार कैसेट प्रतिष्ठान का प्रचार कैसेट शादी विवाह धार्मिक अनुष्ठान का उचित मूल्य पर कैसेट और वीडियो भी बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here