वाल्मीकि नगर से नन्द लाल की रिपोर्ट
अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से 12 पुलिसकर्मियों एवं एक पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है। इसी क्रम में स्थानांतरण के उपरांत मंगलवार को वाल्मीकिनगर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को पुष्प गुच्छ, पारंपरिक अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के कार्यकाल की सराहना की गई कि इनके नेतृत्व में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रहा। इनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा। इस उपलक्ष में वाल्मीकिनगर थाना परिसर में विरमित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार, रत्नेश कुमार उत्तम कुमार, सोनी कुमारी,दिपमाला कुमारी,अनन्या कमारी,पूजा कुमारी,नेहा कुमारी,
रिकू कुमारी,सौरभ कुमार,पंकज कुमार, मनोज प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।