वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के गोल चौक निवासी विशाल कुमार पिता रामजी साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह थाना कांड संख्या 61/25 का नामजद अभियुक्त था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया कि लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की और छापेमारी कर उसे धर दबोचा।
आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से वह गिरफ्त से बाहर रहकर पुलिस को चकमा देता आ रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून का भय और भरोसा दोनों स्थापित हुआ है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि फरार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और अभियान लगातार जारी रहेगा।