ढाका विधानसभा में BLA-2 का गठन, कार्यकर्ताओं ने लिया नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

0
3

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

आज ढाका विधानसभा प्रभारी दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में ढाका प्रखंड के पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विशेष पुनरीक्षण के बाद बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) का पुनः गठन किया गया। विदित हो कि 25 जुलाई 2025 के पहले ही ढाका प्रखंड के 178 बूथों पर BLA-2 का गठन किया जा चुका था, लेकिन विशेष पुनरीक्षण के बाद बूथों की संख्या बढ़कर 214 हो जाने के कारण एक बार फिर से BLA-2 का गठन आवश्यक हो गया। बैठक में BLA-1 संजय सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष नेहाल अख्तर, नगर अध्यक्ष रोज मोहम्मद के साथ विभिन्न पंचायत अध्यक्ष एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं को 19 अगस्त तक नई मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी BLA-2 को यह भी कहा गया कि वे छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने का कार्य सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः राज्य की सत्ता में लाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here