डुमरा देवराज में हुए चाकुबाजी में प्राथमिक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा।

0
85

आशीष पाण्डेय,लौरिया,पश्चिमी चंपारण।

इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की डुमरा देवराज में पीड़ित के बयान पर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में प्राथमिक अभियुक्त डुमरा देवराज निवासी स्व मोतीउर रहमान के एककीस वर्षीय पुत्र अनीसुर रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं बता दें की बीते सताइस मार्च को डुमरा देवराज में चाकु से एक युवक घायल हो गया था। जिसको प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया एवं पटना रेफर किया गया था।अभी घायल शंकर नेत्रालय चेन्नई में इलाजरत है उसके आंख की रोशनी का बचना चिकीतसको ने मुश्किल बताया है। देवराज के डुमरा गांव में छींटाकशी को लेकर हुई चाकुबाजी।चाकु लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे,परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया।
घायल की पहचान डुमरा देवराज के परवेज आलम के चौबीस वर्षीय पुत्र मुशर्रत के रूप में हुई है।मुशर्रत हरियाणा के मेवात युनिवर्सिटी के इंजीनियर के लास्ट सेमेस्टर का छात्र है।चाकु दाहिने आंख में लगी है।चिकीतसको ने प्राथमिक चिकित्सा उपरांत जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here