रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 5-08-2025
नरकटियागंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को एक महिला ग्राहक से झपटमारी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधियों को डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता से पीड़िता की संपूर्ण राशि ₹49,000 (उन्चास हजार रुपए) बरामद कर ली गई।
घटना उस समय हुई जब गीता देवी, पति पुनी लाल महतो, निवासी बरनिहार, थाना शिकारपुर, बैंक से ₹49,000 की नकदी निकालने के बाद बैंक परिसर के अंदर ही रुपया गिन रही थीं। इसी दौरान दो अज्ञात युवक अचानक उनके पास आए और झपट्टा मारकर पैसे छीनकर भागने लगे।
पीड़िता द्वारा डायल 112 को घटना की तत्काल सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाहियों ने त्वरित घेराबंदी कर भाग रहे दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा और उनसे छीना गया ₹49,000/- की संपूर्ण राशि भी बरामद कर ली।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. समुद्दीन मियां और 2. दाऊद मियां, पिता मनौवर मियां, निवासी भथाई, थाना कसेया, जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई है। दोनों आरोपी झपटमारी के इरादे से नरकटियागंज पहुंचे थे और बैंक में पहले से ही किसी आसान निशाने की तलाश में थे।
इस संबंध में पीड़िता गीता देवी के फ़र्दब्यान के आधार पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं यह कोई संगठित गिरोह से जुड़ा मामला तो नहीं है।
डायल 112 की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। आम जनता ने पुलिस की सक्रियता और सजगता को जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है, जिससे अपराधियों में डर और कानून में विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।