डबल इंजन की सरकार को बगहा पहुंचे मनीष कश्यप ने जमकर धोया।

0
27

ग्रामीण क्षेत्र में बिहार बदलाव सभा का हुआ था आयोजन।

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी पट्टी बड़गांव के ग्रामीण क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के बिहार बदलाव का विशाल आम सभा का आयोजन शुक्रवार को डिग्री कॉलेज के फील्ड ग्राउंड पर पहुंचे पार्टी के नेता मनीष कश्यप के द्वारा अतुल शंकर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जहां बगहा विधानसभा के लिए जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी श्री शंकर सिंह के द्वारा बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया था । जिस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने पहुंचकर जन सुराज के विचारों को सुना। जहां सभा को संबोधित करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि बिहार की राजनीति में आज तक विकास कभी मुद्दा हीै नहीं रहा।

बिहार के डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी महंगाई और अराजकता चरम सीमा पर है। जहां बिहार के नौजवान अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं बिहार में उद्योग धंधों का घोर अभाव है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए बिहार में बदलाव एवं सुशासन राज्य के लिए जनसुरज को वोटदें।
शिक्षा व्यवस्था प्रायः ध्वस्त है बिहार की मौजूदा राजनीति के चलते बिहार का विकास ठहर गया है। इसे तेज गति देने के लिए जन सुराज एक मात्र विकल्प है। अगले 5-10 वर्षों में बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों के मुकाबले में खड़े करने का नेता प्रशांत किशोर का जन सुराज का संकल्प है।
वही जनसुराज के संभावित युवा नेता अतुल शंकर सिंह ने कहा कि बिहार भर में जन सुराज एवं प्रशांत किशोर जी के प्रति बिहार के लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब-तक जात-पात और धर्म-मजहब के आधार पर वोट होगा,तब तक बिहार का पिछड़ापन दूर होना मुश्किल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here