झूठे विलय के दावे पर भड़की रेड फ्लैग, लिबरेशन को बताया शोषक ताकतों का हथियार

0
47

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण,बिहार दिनांक:- 03-08-2025

भाकपा (माले) रेड फ्लैग ने एक बार फिर तथाकथित भाकपा माले लिबरेशन पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के राज्य सचिव रविन्द्र कुमार रवि और जिला सचिव हरिशंकर प्रसाद ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिबरेशन पर दलितों, मुस्लिमों और गरीबों के विरुद्ध स्वर्ण सामंतों के इशारे पर हिंसा फैलाने का गंभीर आरोप लगाया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाल ही में कुछ अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह भ्रामक खबर फैलाई गई है कि भाकपा (माले) रेड फ्लैग की जिला कमिटी का विलय तथाकथित लिबरेशन गुट में हो गया है। इस दावे को पूरी तरह झूठा और साजिशन बताया गया है। नेताद्वय ने स्पष्ट किया कि पार्टी से निष्कासित कुछ असामाजिक तत्व – भरत शर्मा, प्रमोद राम और महेन्द्र राम – के माध्यम से इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इन तत्वों को पहले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर किया जा चुका है।

भाकपा (माले) रेड फ्लैग ने आरोप लगाया कि लिबरेशन गुट के कथित गुंडों ने निष्कासित लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में गलत प्रचार प्रसार किया है। इसके ज़रिए भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है कि रेड फ्लैग का विलय हो चुका है। राज्य सचिव रवि ने ऐसी ‘तुच्छ राजनीति’ से बाज आने की चेतावनी दी है और कहा है कि लिबरेशन गुट स्वर्ण सामंतों के साथ मिलकर लंबे समय से गरीबों, दलितों और मुसलमानों के अधिकारों को कुचलता रहा है।

नेताद्वय ने यह भी घोषणा की कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले) रेड फ्लैग बिहार के 23 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पश्चिम चम्पारण ज़िले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों – बेतिया, बैरिया, चनपटिया, नरकटियागंज, सिकटा, वाल्मीकिनगर, रामनगर, मधुबन और गोपालपुर – में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here