अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी हैं ।तो कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है । लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसान सुबह से ही सक्रिय नजर आए । पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण धान की फसले सूखने के कगार पर आ गए थे। खेतों में दरारें पड़ने लगी थी । कई किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पंपिंग सेट एवं मोटर से सिंचाई कर रहे। वही मझौलिया के रामपुरवा महनवा पंचायत में मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने बताया कि बारिश नही होने के कारण अष्टयाम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया है । जिसमे
बारिश होने के लिए दुआ मांगी जा रही थी। इंद्रदेव की कृपा से हुई बारिश ने खेतों में पानी भर दिया। सुबह से ही किसान यूरिया और खरपतवार नाशक दवाएं खरीदते दिखे । कुछ किसान खरपतवार खेतों से निकल रहे थे तो कुछ किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे थे । कृषि सलाहकार संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि धान ,गन्ना सहित अन्य फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुआ है । उन्होंने बेहतर उपज के लिए कहा कि किसान समय समय पर खेतो का निगरानी करें और जरूरत के हिसाब से खाद देने की बात कही ।