वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
घुसुकपुर लौकरिया निवासी राजेश यादव पिता नेपाल यादव ने वाल्मीकि नगर थाने लिखित आवेदन देकर सुस्ता नेपाल निवासी इस्तेखार आलम, लकड़ा, राधेश्याम, कबीर आलम, आफताब आलम एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रुपया के लेनदेन को लेकर चमैनिया मोड़ के पास रोककर रुपया एवं मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।