चिकित्सक भगवान के रूप होते हैं- डी .आनंद

0
34

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

औरंगाबाद -मंगलवार की देर शाम डॉक्टर्स डे एवं बैंक दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डी .आनंद ने धरती पर भगवान को हमने देखा है गीत के माध्यम से किया । चिकित्सक भगवान के रूप होते हैं। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया गया जिनके द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर मरीजों की जान बचाई जाती है। गायक डी .आनंद ने कहा कि संस्था से जुड़े डॉक्टर कृष्णामोहन राय ,डॉ. राजू प्रसाद, डॉक्टर लक्ष्मण कुमार , डॉक्टर रामायण सिंह, डॉक्टर के. एम. राव गोरखपुर, डॉ. संजीदा परवीन ,डॉ वासुदेव महतो ,डॉ चिंतामणि काजी आदि कुछ ऐसे नाम है जिनके द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर आकाशीय बिजली गिरने से बहुआरा गांव के 15 वर्षीय दीपक कुमार की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। भावी मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने सरकार द्वारा दी जाने वाली आपदा राहत राशि का भुगतान यथाशीघ्र कराने की बात कही। स्वरांजलि सेवा संस्थान के सदस्यों ने भारतीय स्टेट बैंक की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में निवेश करना सुरक्षित है। विदित हो कि हर वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे और बैंक दिवस मनाया जाता है। स्वरांजलि सेवा संस्थान के विभिन्न सामाजिक पर आध्यात्मिक कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु महाराजगंज के स्वास्थ्य कर्मी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, रुद्र साबुन एवं शहद उद्योग के सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी,पीडीएस के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, फौजी विद्यासागर राणा, वर्ल्ड मीडिया विजन नई दिल्ली के निदेशक राजेश गुप्ता, नेपाल के पवन भट्टराई, धर्मपाल गुरू वशिष्ठ जी महाराज, शगुन श्रृंगार स्टोर के प्रोपराइटर विजय कुमार, एवं निर्माता एचेल थारू के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग बिरजा यादव ने प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संवेदक पिंटू गुप्ता, सतेंदर यादव, संतोष राय, अंजू देवी, राजेश शर्मा, महेंद्र शर्मा ,बबलू सिंह ,पिंटू वर्मा, नागेंद्र कुमार, सत्येंद्र यादव, महेश वर्मा, संतलाल गुप्ता, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार ,पीयूष कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।हनुमान जी की आरती के पश्चात् कार्यक्रम को विराम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here