चाकू से गोद गोद कर हत्या, मृतक और आरोपित दोनों नाबालिक।

0
100


मृतक के शव को आरोपित के दरवाजे पर रखकर ग्रामीणों ने किया आक्रोश प्रदर्शन।


एसडीपीओ विवेक दीप के आने पर ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपा।



अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


एक बार फिर से मझौलिया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उक्त घटना परसा पंचायत के चवरी सरेह मैं घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर परसा पंचायत के जयप्रकाश सिंह का 12 वर्षीय पुत्र केशव सिंह ने चाकू से गोद गोद कर शिव शंकर यादव के 10 वर्षीय पुत्र लड्डू कुमार की हत्या कर डाली है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित और परिजन घर छोड़कर फरार है। इधर मृतक के शव को जयप्रकाश सिंह के दरवाजे पर रखकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।


सूचना पाकर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को देने से इनकार किया तथा आरोपित और उसके पिता की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक दीप के समझाने पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजने के लिए पुलिस को सौंप दिया। एस डीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मृतक और आरोपित दोनों नाबालिक हैं।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलते ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बताया जाता है कि मृतक लड्डू कुमार दो भाई है। बड़ा भाई रवि कुमार 12 वर्ष का है। उसके माता-पिता परदेश में रहकर नौकरी करते हैं।
इस घटना को लेकर परसा पंचायत में भूचाल सा ला दिया है। सूत्रों के अनुसार दोनों बच्चों के बीच पूर्व से किसी बात का विवाद था उसी को लेकर केशव कुमार ने परसा रेलवे स्टेशन के नजदीक चंवरी सरेह मैं ले जाकर उक्त घटना को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here