विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गंडक पार सुदूरवर्ती क्षेत्र मधुबनी प्रखंड के तमकुहवा बाजार स्थित दीपा हॉस्पिटल का बुधवार को भव्य उद्घाटन किया गया । जिस आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से अब क्षेत्र के लोगों को बेतिया, मोतिहारी, पटना या गोरखपुर जैसे दूर-दराज़ के शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर पहुंचे मौजूद समाजसेवि भूतपूर्व प्रमुख कन्हैया यादव उर्फ झब्बर यादव, वर्तमान बीडीसी मनोज तिवारी, पंडित उपेन्द्र तिवारी, डॉक्टर बीपी यादव, सरपंच करण कुशवाहा, इत्यादि ने बताया कि यह पहला ऐसा हॉस्पिटल है जहां अनुभवी डॉक्टरों द्वारा हर बीमारी की इलाज की जाएंगी। हॉस्पिटल के डॉक्टर पप्पू यादव ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर ग्रामीण व कमजोर तबकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। जिसको लेकर क्षेत्र में हर्ष है ग्रामीण लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि यहां के क्षेत्र स्वास्थ्य संबंधित समुचित व्यवस्था नहीं होने के वजह से ज्यादातर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है जिससे काफी कठिनाइयों की सामना करना पड़ जाता है।