अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण, बिहार
सावन मास के अंतिम सोमवारी को खैरवा पंचायत के ग्राम गुलरिया में अवस्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गुलरिया सहित आस पास के लगभग तीन सौ बालिकाओं , महिलाओं एवं शिवभक्तों द्वारा बररिहा नरायण दास के कुटी के पास गंडक नदी से जल भर कर लाया गया। इस दौरान सुबह से हीं रिमझिम बारिश होती रही। वहीं शिवभक्तों द्वारा बारिश में भिगते हुए और कतारबद्ध होकर पदयात्रा करते हुए नरायण दास के कुंटी पर पहुंच कर जल भराई किया गया और पुनः बारिश में भिंगते हुई शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। वहीं उक्त अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर पर भंडारा एवं शिव विवाह का कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से आये कालाकारों द्वारा शिव विवाह की मनोरम झांकी निकालते हुए भक्तिपूर्ण गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उक्त कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उपस्थिति रही।