मामले में चार नामजद अभियुक्त को मांझागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन अभियुक्त है फरार
गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ /गोपालगंज । मंगलवार को मांझागढ़ थाना क्षेत्र देवा पुर सेख पुरदिल गांव के लोचन साह और संजय साह के बीच गाय को मारने के विबाद में जमकर मार पीट हो गयी । जिसमे लोचन साह और उनके पुत्र सन्तोष साह गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनो घायलो को परिजनों के द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान लोचन साह की मौत हो गयी ।

घटना के सबंध में परिजन रिंकी देवी के द्वारा मांझागढ़ थाना कांड संख्या 262 /2025 में ,संजय साह, रंजन साह ,अंगद साह सुचुन देवी सहित 7 लोगो पर लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मांझा थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में एस आई विक्रम प्रसाद ने त्वरित करवाई करते हुए संजय साह,अंगद साह, रंजन साह ,सुचुन देवी सहित चार नामजद अभियुक्तो गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरास्त में भेज दिया । तथा फरार तीन अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।