गंडक बैराज द्वारा एक लाख 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सभी नदिया उफान पर

0
63

आसपास के निचले इलाके में बाढ़ की संभावना

वाल्मीकी नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गंडक नदी में एक लाख 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद गंडक नदी उफान पर आ गई है। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए अभियंताओं ने गंडक बाद नियंत्रण कक्ष में चौकसी बढ़ा दी है। वहीं, निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है।

निचले इलाके में हो सकती हैं बाढ़ की आहट

नेपाल में हो रही झमाझम बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा एक लाख 47 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जिससे निचले इलाकों में फिर से बाढ़ के दस्तक देने की आशंका प्रबल हो गई है।
तटवर्ती इलाके के लोगों को लग रहा था कि गंडक का जलस्तर कम होने के बाद स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।लेकिन दोबारा गंडक का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब फिर से हालात बिगड़ने की आशंका प्रबल हो चली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here