महिला स्वाभिमान बटालियन की समादेष्टा ने एसएसबी के कंपनी कमांडर को राखी बांध खिलाई मिठाई
वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
गंडक बराज नियंत्रण कक्ष परिसर में शुक्रवार की सुबह देश की रक्षा करने के लिए बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों एवं अधिकारियों को राखी बांधने के लिए छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला स्वाभिमान बटालियन की समादेष्टा सुश्री निर्मला रही।उनके साथ एसएसबी 21 वीं वाहिनी डी कंपनी के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, प्राचार्य धनंजय मिश्रा,शिक्षक राकेश कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

रक्षाबंधन को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत समादेष्टा निर्मला ने इंस्पेक्टर अवधेश कुमार को राखी बांध, मिठाई खिलाकर किया।इस अविस्मरणीय पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए उपस्थित अधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने तालियां बजा, भाई बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाले इस त्योहार पर एक दूसरे को बधाईयां दी। पंक्तिबद्ध खड़े देश के जवानों को छात्र छात्राओं ने राखी बांध आशीर्वाद प्राप्त किया। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि बार्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मी समाज सहित बहनों की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे।हम आप सबकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
