विजय कुमार शर्मा- बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 14-07-2025
प्रखंड बगहा एक के मझौआ पंचायत अंतर्गत सर्किल मझौआ निवासी हरिंदर चौधरी रविवार को खेत से लौटते वक्त गंडक नहर पार करते समय मगरमच्छ के हमले का शिकार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरिंदर चौधरी अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें गंडक नहर पार करनी थी। पत्नी ने उन्हें रोका भी, लेकिन वे नहीं माने और नहर पार करने लगे। जैसे ही वह नहर के बीच पहुंचे, अचानक एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उन्हें पानी के अंदर खींच ले गया। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन हरिंदर चौधरी का कुछ पता नहीं चल सका। थोड़ी दूर पर एक भारी-भरकम मगरमच्छ उल्टा लेटा हुआ दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों को शक है कि वही मगरमच्छ हरिंदर को निगल गया है।

घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को भी जानकारी दी गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ की देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई। टीम अब गंडक नहर में हरिंदर चौधरी की तलाश में जुटी है। मृतक के परिवार में चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं, जिनकी उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अचानक घटी इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।