आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देता है खेल, हार जीत अनिवार्य अंग है।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग जरूर लेना चाहिए। आज खेल क्षेत्र में भी रोजगार के सुनहरे अवसर हैं। हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पटल पर शानदार खेल उपलब्धियां हासिल कर नाम रोशन कर रहे हैं।उक्त बातें मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजाभार पंचायत के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर . कुमार अनुपम ने कहा । क्रिकेट टूर्नामेंट मैच श्रीपुर और विशंभरा टीम के बीच खेला गया जिसमें विशंभरा के टीम ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसमे 69 रन बनाया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीपुर की टीम ने 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।कुलमिलाकर बिशम्भरा की टीम ने मैच जीत ली ।मौके पर पंचायत के मुखिया पति नारद सिंह , बसंत सिंह, पूर्व सरपंच जटा शंकर सिंह, शिक्षक विपिन कुमार ,शंभू सिंह, शैलेंद्र सिंह , हिमांशु कुमार , शिवम कुमार, बबलू कुमार , हरिओम कुमार , भोली कुमार , कुलदीप सिंह सहित अन्य शामिल थे।