खेल के मैदान निर्माण कार्य से  युवाओं में हर्ष।

0
17


माधोपुर मलाही टोला में हो रहा है मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण ।


ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार का अवसर।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत माधोपुर मलाही टोला स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलाही टोला में खेल मैदान का निर्माण कार्य जारी है। कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे ने बताया कि मनरेगा योजना से निर्माणाधीन खेल मैदान निर्माण की प्राक्कलन राशि लगभग 10 लाख रुपए है। खेल मैदान निर्माण कार्य में मजदूरों को निर्धारित राशि दी जा रही है। इसका शिलान्यास भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल और बिहार की पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी द्वारा किया गया था। पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार शर्मा ने बताया कि खेल मैदान निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा रहा है। खेल मैदान के निर्माण हो जाने से युवाओं को अनेक प्रकार के खेल को खेलने में सहूलियत होगी। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है। खेल मैदान निर्माण कार्य में काम कर रहे मैनेजर चौधरी रामदेव सहनी शाहिद आलम मुकेश राम प्रेमचंद पासवान अकसीर आलम आदि मजदूरों ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत हम लोगों को गांव में ही रोजगार का अवसर मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में परदेश कमाने जाने की जरूरत नहीं हो रही है। इधर मनोज सहनी रंजीत चौधरी अनूप सहनी रंजन सहनी कारी सहनी आदि खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि बच्चों को खेलकूद करने में सहूलियत होगी ही बूढ़े लोगों को भी सुबह शाम टहलने और कसरत करने के लिए यह खेल मैदान काफी लाभदायक साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here