गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ / गोपालगंज ।
महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत मांझा प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत में दो दो हजार चार सौ पेड़ लगाए जा रहे है प्रखण्ड अंतर्गत 20 पँचायत है । बीसो पँचायत कुल 48000 हजार पेड़ लगाया जाएगा ।लगाए जा रहे पेड़ से जहां पर्यावरण स्वच्छ होगा वही जीविका दीदी पौधशाला बना कर पौधा उगा रही है जीविका दीदियों के द्वारा उगाए गए पौधे पंचायतों में लगाये जा रहे है जिससे जीविका दीदीयो ने अपनी परिवार का अच्छा से परिवरिश भी कर रही है । प्रखण्ड अंतर्गत परशुराम पुर गांव के जीविका सुशीला देवी के द्वारा माही जीविका स्वयं सहायता समूह संघटन के द्वारा पौधशाला बनाकर पौधा उगाया जा रहा है उगाए गए पौधा प्रत्येक पँचायत में लगाने के लिए 30 रुपया प्रति पेड़ दिया जा रहा है ।अभी तक मांझा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में आठ हजार पेड़ लगाए जा चुके है अभी 40 हजार पेड़ लगाने का कार्य चल रहा है । जिसका जांच मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया जांच के दौरान उन्होंने पाया कि पँचायत में चयनित बन रक्षकों के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पेड़ लगा रहे है। इतना ही नही प्रोग्राम पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने स्वयम अपने हाथों से पेड़ लगाकर बन रक्षकों को पेड़ लगाने को तरीका भी बताते हुए देखे गए