विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस ने रविवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्ट के स्थाई वारंटी रामा यादव को भैरोगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना के विधि व्यवस्था प्रभारी मुकेश कुमार सिंह और सब-इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें रामा यादव को धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, रामा यादव अपनी पहचान छिपाने के लिए भैरोगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में झाम लाल यादव नाम से रह रहा था और आधार कार्ड भी फर्जी नाम से बनवा लिया था। उसके खिलाफ अदालत से स्थाई वारंट जारी था, जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रामा यादव अपने जमाने का कुख्यात अपराधी रहा है। उसके खिलाफ बगहा और बेतिया जिले के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण और लूट के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि, उसने कभी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मो. सफीउल हक के समक्ष आत्मसमर्पण कर अपराध की दुनिया से तौबा भी की थी और कुछ समय जेल में रहने के बाद खेती-बारी में लग गया था।इसके बावजूद, पुराने मामलों में जारी स्थाई वारंट के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।