सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
एमएच नगर थाना कांड संख्या-178/23 के सोना लूट कांड में वांछित कुख्यात अपराधी कन्हैया यादव को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल पकवलिया मोड़ के पास मौजूद है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए हुसैनगंज पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बल की सहायता से कई मामलों में फरार चल रहे कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लगभग 257 ग्राम चरस जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ बरामद किया। पुलिस के अनुसार, यह अपराधी लंबे समय से जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी का परिचय
गिरफ्तार अपराधी की पहचान कन्हैया यादव, पिता स्वर्गीय नरेश यादव, निवासी सिधवल, थाना हुसैनगंज, जिला सिवान के रूप में हुई है।
आपराधिक इतिहास
कन्हैया यादव के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें—
- हुसैनगंज थाना कांड सं. 234/21 (दिनांक 21.09.2021), धारा 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट।
- एमएच नगर थाना कांड सं. 178/23 (दिनांक 24.08.2023), धारा 395 भारतीय दंड संहिता।
- नगर थाना कांड सं. 302/21 (दिनांक 24.04.2021), धारा 395/397 भारतीय दंड संहिता।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बरामद हथियार और मादक पदार्थ को फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रगति पर है।