काशी एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम की अफवाह, बम निरोधक दस्ते से हुई जांच, ढाई घंटे तक हलकान रही पुलिस

0
101

अमित कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट

जौनपुर। गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन मे बम की सूचना पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को सोमवार को ढाई घंटे तक रोक कर सघन चेकिंग की गयी। सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस आरपीएफ, जीआरपी ने एक एक वस्तु बैग की तलाश किया। बंम निरोधक दस्ता को प्रयागराज व जौनपुर से बुलाया गया ट्रेन ढाई घंटे से अधिक जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी रही।
किसी ने रेलवे कन्ट्रोल को सूचना दिया कि 15018 गोरखपुर से कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली स्लीपर बोगी के एस-1से एस-4 किसी बोगी में बंम रखा गया है। कन्ट्रोल ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और जंघई स्टेशन अधीक्षक को दिया। सूचना मिलते जैसे ही ट्रेन जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तीन बजकर दो मिनट पर पहुची। आरपीएफ इन्सपेकटर आलोक तिवारी एसआई नागेन्द्र सिंह जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल एसआई निखिलेश तिवारी, एस आई मुन्नी लाल मौके पर पहुँच गये और ट्रेन की सभी बोगियों को कई बार चेकिंग किया।कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर संतोष व्यक्त किया गया। बंम निरोधक दस्ता प्रयागराज की चेकिंग के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह का कहना है की बंम की सूचना पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कराई गयी। फिलहाल कुछ नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here