कट्टा, चेकिंग, रिश्वत… सब निकला मनगढ़ंत, पुलिस जांच में खुली पोल

0
4

विजय कुमार शर्मा बगहा – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 14-07-2025

बेतिया के पुलिस अधीक्षक को एक सनसनीखेज मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक द्वारा डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेने और अवैध हथियार जब्त कर छोड़ देने का गंभीर आरोप लगाया गया था। आरोपी युवक का नाम बुलेट कुमार है, जो श्रीनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी पटजिरवा गांव, वार्ड नंबर 2 का निवासी है।मैसेज में लिखा गया था कि बुलेट कुमार को हरपुरवा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल और दो देसी कट्टों के साथ पकड़ा गया था, लेकिन डायल 112 की टीम ने 5000 रुपए लेकर उसे छोड़ दिया और कट्टे अपने पास रख लिए। साथ ही कहा गया कि यदि वह 10000 रुपए और देता है, तो मोटरसाइकिल भी वापस कर दी जाएगी।इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसडीपीओ-2 और श्रीनगर थानाध्यक्ष की टीम ने तत्काल जांच शुरू की। टीम बुलेट कुमार के गांव पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने पुष्टि की कि बुलेट कुमार ने गांव वालों को उक्त जानकारी दी थी। उसके पिता ने भी बताया कि उनके बेटे ने उनसे 10000 रुपए की मांग की थी और पुलिस पर आरोप लगाया था।लेकिन जब पुलिस ने बुलेट कुमार से कड़ाई से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई। उसने स्वीकार किया कि वह जुआ खेलने का आदी है और अपनी मोटरसाइकिल को पुजहां के अशोक महतो (पिता बंधु महतो) के पास 10000 रुपए में बंधक रख दिया था। जुए में हारने के बाद उसने पैसे की भरपाई के लिए गांव वालों और अपने पिता को झूठी कहानी सुनाई थी। पुलिस ने बंधक रखी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इस प्रकरण में बेतिया पुलिस को बदनाम करने का प्रयास करने वाले बुलेट कुमार और गैरकानूनी ढंग से संपत्ति को बंधक रखने वाले अशोक महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here