एसपी ने रामनगर थाना एवं शनिवारिय जनता दरबार का किया निरीक्षण

0
69

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को रामनगर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संचिका का रख रखाव, लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन वारलेश को भी चेक किया गया तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु रामनगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही रामनगर थाना पर हो रहे शनिवारीय जनता दरबार का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर रामनगर एसडीपीओ एवं पुलिस अंचल निरीक्षक रामनगर सम्बन्धित थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। बाते दे कि सोमवार की रात्रि एसपी ने औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एसपी ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए। हत्या, लूट, एससीएसटी एक्ट में नामजद अभियुक्त है उनको हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में तेजी लाने समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस बल को सतर्क रहने तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here