एपी पाठक ने किया बगहा और नरकटियागंज विधानसभा में जनसंपर्क

0
121

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पुर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने चंपारण दौरे पर है जहां वो नरकटियागंज तथा बगहा विधानसभा के दौरे पर है। इस क्रम में वो लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम कर रहे है तथा लोगों की समस्याएं सुन रहे है।
दिनांक 20/06 को अलग अलग जगहों यथा बेलवा, ठाकुरटोला और मालदा और बगहा के सुदूर क्षेत्रों में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किए।
इसी कड़ी में ठाकुर टोला के युवाओं द्वारा स्कूल फंड में अनियमितता की बात की गई जिसको उन्होंने सभी के सामने जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर उक्त की जांच करवाने का आग्रह किया।
मालदा में सड़क और पुलिया की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी से बात किया।
बेलवा में मिश्रा परिवार में मृत व्यक्ति को उनके श्राद्ध कार्य पर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
बगहा में सुदूर क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पुर्व तैयारियों का जायजा लिए तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किए। साथ ही इसके पुर्व जिले के अन्य जगहों से आए सैकड़ों लोगों को उनकी समस्याएं अपने आवास पर सुन उनका निराकरण किए।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक सदैव से ही पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से गरीबों की सेवा करते आ रहे और लोगों की समस्याओं का समाधान करते आ रहे है। इसी कड़ी में वो चंपारण में इस माह की तीसरी जनसंपर्क कार्यक्रम कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here