एक साल के मासूम ने खेल-खेल में जहरीले कोबरा को दांत से काटा, सांप की मौत, बच्चा अस्पताल में भर्ती

0
71

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड स्थित मोहझी बनकटवा गांव में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक वर्षीय मासूम बच्चे गोविंदा कुमार ने खेल-खेल में जहरीले कोबरा सांप को अपने दांत से काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चा कुछ ही देर बाद बेहोश हो गया।परिजनों ने आनन-फानन में गोविंदा को पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (GMCH) रेफर कर दिया.वहां के चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा

गोविंदा की दादी मातेश्वरी देवी ने बताया कि बुधवार के दोपहर उसकी मां लकड़ी तोड़ने गई थी और बच्चा कुछ ही दूर पर खेल रहा था. इसी दौरान गेहूवन प्रजाति का जहरीला सांप वहां आ गया. किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी, लेकिन खेलते-खेलते गोविंदा ने सांप को पकड़ लिया और दांत से काट लिया. इससे कोबरा की वहीं मौके पर ही मौत हो गई।

इलाके में फैली सनसनी

इस अनोखी घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है. लोग हैरान हैं कि इतना छोटा बच्चा किस प्रकार सांप को काट सका और खुद उसकी जान बच गई. चिकित्सकों का कहना है कि समय रहते इलाज मिलने से गोविंदा की जान बच पाई है।

विशेषज्ञों की राय

चिकित्सकों के मुताबिक.यह मामला दुर्लभ है लेकिन संभव है कि बच्चे के काटने से सांप के मुंह या सिर में गंभीर चोट आई हो जिससे उसकी मौत हो गई.वहीं बच्चे को हल्का विष लगने से बेहोशी आई. लेकिन समय पर इलाज से वह खतरे से बाहर है। यह घटना जहां एक ओर लोगों को चौंका रही है.वहीं बच्चे के साहस और किस्मत को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here