एक पत्र जवानों के नाम, कार्यक्रम में गूंजा देशभक्ति का स्वर

0
78

65 वाहिनी एसएसबी बगहा और सहकारी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की संयुक्त पहल

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव – हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत 65 वाहिनी एसएसबी बगहा द्वारा सहकारी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, पटखौली के सहयोग से “एक पत्र जवानों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वाहिनी कमांडेंट श्री नन्दन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन्हें सीमा पर तैनात जवानों के त्याग से अवगत कराना था। छात्राओं ने अपने पत्रों में सैनिकों की आर्थिक, सामाजिक व पारिवारिक कठिनाइयों के बावजूद देश की रक्षा में डटे रहने के जज्बे की सराहना की।

कई छात्राओं ने भविष्य में सेना में शामिल होकर मातृभूमि की सेवा करने का संकल्प भी व्यक्त किया। सहायक सेनानायक श्री विकास राजगुरु ने सभी पत्रों की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड करने, भारतीय ध्वज संहिता के नियम, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नागेन्द्र प्रसाद, शिक्षकगण, छात्राएं और 65 वाहिनी एसएसबी के बलकर्मी उपस्थित रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here