वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट
पड़ोसी देश नेपाल के सुस्ता गांव पालिका के वार्ड नंबर चार नरसही में डॉ विनोद नीता कंडेल आंख अस्पताल परासी के सहयोग से शुक्रवार को एक दिन का निः शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में आंख जांच के बाद मोतियाबिंद वाले सभी व्यक्तियों का ऑपरेशन भी निः शुल्क किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य तथा नेपाल के पूर्व गृह राज्य मंत्री देवेन्द्र राज कंडेल ने बताया की नवलपरासी जिला का पिछड़ा इलाका माना जाने वाला सुस्ता में शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाने वाला आंख के परीक्षण तथा निः शुल्क ऑपरेशन में सहयोग के लिए रियाना श्री नेपाल के द्वारा किया जा रहा सहयोग प्रशंसनीय है। वहीं सुस्ता गांव पालिका के अध्यक्ष टेक नारायण उपाध्याय ने बताया की आंख है तो संसार है आंख नही तो संसार ही अंधेरा है इस महान कार्य के सभी सहयोगियों के द्वारा दिया जा रहा योगदान महत्वपूर्ण है। वहीं रिहाना श्री नेपाल ने बताया की उन्होंने जब मानव सेवा की शुरुआत किया तो उन्हें स्वास्थ्य सेवा ही सबसे उत्तम होने का एहसास हुआ। इसलिए आंख के ज्योति खोने वाले व्यक्तियों को उन्होंने फिर से ज्योति लौटाने का निर्णय लिया। अस्पताल के व्यवस्थापक अजय पांडे ने बताया की आंख शिविर में 351 व्यक्तियों के आंख का जांच किया गया। जिसमें 94 व्यक्तियों के आंख में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। सभी मोतियाबिंद वाले मरीजों का शनिवार को ऑपरेशन कर दिया गया।