इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित गंडक बराज के 32 नंबर फाटक पर  युवक गिरा हुआ, जख्मी

0
45

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

शनिवार की दोपहर गंडक बराज के 32 नंबर फाटक में एक भारतीय युवक करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। युवक नेपाली पुलिस के कहने पर गंडक बराज के फाटक से एक शव निकाल रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ। इसके बाद घायल युवक को नेपाली पुलिस के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाल्मीकि नगर लाया गया। जख्मी युवक की पहचान लव कुश घाट गांव निवासी 45 वर्षीय मुन्ना राय पिता रामदयाल राय के रूप में की गई। बताते चलें कि नेपाल से बहकर आए एक शव को नेपाली पुलिस के कहने पर वह गंडक बैराज के फाटक नंबर 32 के नीचे उतरा था।ऊपर चढ़ने के क्रम में पैर फिसलने के कारण वह पुल से नीचे जा गिरा। बेहतर इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here