आदर्श नगर में शॉर्ट सर्किट से पोल धधका, मोहल्लेवासियों में हड़कंप।

0
37

बिजली मिस्त्री ने किया पूरे मोहल्ले को ब्लैकलिस्ट।

सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान: जिले के आदर्श नगर मोहल्ले — जो कि सिवान के वर्तमान सांसद का आवासीय इलाका है — में सोमवार दोपहर एक भयानक शॉर्ट सर्किट ने अफरा-तफरी मचा दी। अचानक हुए करंट के तेज़ झटके से मोहल्ले के बीचोंबीच स्थित बिजली पोल में आग भड़क उठी। तेज़ चिंगारियों और धुएं के गुबार ने आस-पड़ोस के लोगों को दहशत में डाल दिया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए बिजली मिस्त्री रोहित कुमार को कॉल करते रहे, लेकिन उनका मोबाइल लगातार “बिज़ी” ही बजता रहा। बाद में खुलासा हुआ कि रोहित कुमार ने पूरे मोहल्ले के लोगों के नंबर ही ब्लैकलिस्ट में डाल रखे हैं। इस खुलासे से लोगों में भारी नाराज़गी फैल गई।

आख़िरकार, परेशान मोहल्लेवासियों ने सीधे एसडीओ को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। एसडीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर को मौके पर भेजा। तकनीकी टीम ने पहुंचते ही आग पर काबू पाया और क्षतिग्रस्त तारों को बदलने का काम शुरू किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते एसडीओ हस्तक्षेप नहीं करते, तो यह आग आसपास के मकानों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। घटना ने बिजली विभाग की कार्यशैली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here